देश की अर्थव्यवस्था तबाही के कगार पर है ओर मोदीजी जीत के जश्न में मस्त!
देश की अर्थव्यवस्था के लिए ओर कितने अच्छे दिन चाहिए आपको ?;
देश की अर्थव्यवस्था के लिए ओर कितने अच्छे दिन चाहिए आपको ? पीएनबी घोटाले की रकम अब लगभग 30 हजार करोड़ रुपये पुहंच गयी है. कल रीड एंड टेलर ब्रांड की मालिक एस कुमार्स भी 5 हजार करोड़ रुपये डुबोकर दीवालिया होने की कतार में शामिल हो गए हैं. एयरसेल भी बैंको के 15 हजार 5 सौ करोड़ रुपये चुकाने में असमर्थ है और वह भी दीवालिया होने को बेताब है.ओर बची हुई टेलीकॉम कम्पनिया दीवालिया होने को आतुर दिख रही थी इसलिए सरकार ने स्पेक्ट्रम की रकम को दस साल में चुकाने के बजाय 16 साल में चुका देना , ऐसा कह दिया है .
जेपी इंफ्राटेक भी दिवालिया होने को एक पाँव पर खड़ी है. भूषण स्टील, एस्सार स्टील और इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स ने बैंको के 92 हजार करोड़ रुपये डुबो दिए है ओर तीनो कम्पनिया दीवालिया होने के लिए कोर्ट के दरवाजे पर खड़ी है भूषण पावर- 37,248 करोड़ ओर मोनेट इस्पात- 8,944 करोड़ की देनदारी अलग ही है.
अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप पर अकेले 1 लाख 21हजार करोड़ का बैड लोन हो गया है. कहा जा रहा है कि कुल मिलाकर 10 बड़े बिजनेस समूहों पर 5 लाख करोड़ का बक़ाया कर्ज़ा है. ओर भी छोटे मोटे हजारों करोड़ के घोटाले सामने आए है. कोलकाता की कंपनी आरपी इन्फो सिस्टम जो कि चीराग ब्रांड से कंप्यूटर बनाती है, उसने 10 बैंकों को करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया है
आयकर विभाग ने 3200 करोड़ रुपए के टीडीएस घोटाले का खुलासा किया है। इस मामले में 447 कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी से टैक्स की रकम तो काटी ली, लेकिन उसे आयकर विभाग में जमा करने की बजाए अपने कारोबार को बढ़ाने में लगा दिया. कानपुर की कम्पनी श्री लक्ष्मी कॉटसन लिमिटेड ने 16 बैंकों से 3972 करोड़ लोन लिया था और अब ये कंपनी डिफाल्टर हो गई है.
रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लि. के डायरेक्टर्स विक्रम कोठारी,7 बैंकों के कंसोर्टियम से लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था जिसे चुकाने में वो असमर्थ है.सिंभावली शुगर्स लिमिटेड से जुड़े 110 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के दामाद और सिंभावली शुगर्स के डीजीएम गुरपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 389.85 करोड़ रुपये के लोन की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने हीरा कारोबारी फर्म द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल लिमिटेड पर मामला दर्ज किया है. रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था यहाँ देश की अर्थव्यवस्था तबाही के कगार पर है ओर मोदीजी जीत के जश्न मनाने को बोल रहे हैं.
गिरीश मालवीय