भारत में लांच हुई रेंज रोवर की कन्वर्टिबल SUV इवोक, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

भारत में जैगवार लैंड रोवर ने अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय एसयूवी रेंज रोवर इवोक का कन्वर्टिबल वर्जन लांच कर दिया है। यह केवल टॉप वेरिएंट एचएसई डायनामिक में उपलब्ध है।;

Update: 2018-03-27 13:05 GMT

नई दिल्ली : भारत में जैगवार लैंड रोवर ने अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय एसयूवी रेंज रोवर इवोक का कन्वर्टिबल वर्जन लांच कर दिया है। यह केवल टॉप वेरिएंट एचएसई डायनामिक में उपलब्ध है।

इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.53 लाख रुपये रखी है। यह स्टैंडर्ड इवोक एचएसई डायनामिक से 9.54 लाख रूपए महंगी है।

इवोक कन्वर्टेबल को स्टैंडर्ड इवोक पर तैयार किया गया है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसकी छत को खोला और बंद किया जा सकता है, जबकि रेग्यूलर मॉडल की छत को खोला और बंद नहीं किया जा सकता। इसकी छत को फोल्ड होने में 18 सेकंड लगते हैं, जबकि वापस उसी स्थिति में आने में 21 सेकंड लग जाते हैं।

इसके फीचर्स की बात करें तो इवोक कन्वर्टेबल की लंबाई 4370 एमएम, चौड़ाई 1900 एमएम और ऊंचाई 1609 एमएम है। यह रेग्यूलर मॉडल से 10 एमएम ज्यादा लंबी, 220 एमएम कम चौड़ी और 26 एमएम कम ऊंची है। इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 500 एमएम है। फोल्डेबल रूफ की वजह से इसका बूट स्पेस 73 लीटर कम हुआ है। इसका बूट स्पेस 251 लीटर है।

इसमें नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 825 वॉट का 16-स्पीकर्स वाला मैरिडयन सराउंड साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेसिंग वाइपर, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर और 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें दी गई है। साथ ही इसमें टरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेलर स्टेबिलिटी असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 240 एचपी की पावर और 340 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसको नौ-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो सभी चारों पहियों को पावर भेजता है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 8.1 सेकंड्स में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी और इसकी टॉप स्पीड 217 किमी प्रति घंटा है।

Similar News