71 रुपए डेली पर मिल रही Royal Enfield की ये 4 बाइक, ये हैं ऑप्शंस
इससे यह साफ जाहिर होता है कि इसके पॉपुलर मॉडल्सन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही हैं. हालांकि, ऐसे कई लोग हैं इसे हाई बजट की होने के कारण खरीद नहीं पाते;
नई दिल्ली: बाइक के शौकीन लोगों के लिए रॉयल एनफील्ड के मॉडल के लिए जबदस्त क्रेज रहता है. अक्टूबर 2017 के दौरान कंपनी ने सालाना आधार पर 17 फीसदी ज्याभदा बाइक्सए बेची हैं.
इससे यह साफ जाहिर होता है कि इसके पॉपुलर मॉडल्सन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही हैं. हालांकि, ऐसे कई लोग हैं इसे हाई बजट की होने के कारण खरीद नहीं पाते
बता दें अब वाहन निर्माता कंपनी और बैंकों की तरफ से ग्राहकों को खूब आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. ऐसे में कम बजट वालों के लिए आसान किश्तों में कार या महंगी बाइक खरीदना आसान हो गया है.
एक निश्चित डाउन पेमेंट देकर आप बैंकों से बाइक या फिर कार को फाइनेंस करा सकते हैं और आसान किश्तों में भुगतान कर सकते हैं.
यदि आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है. रॉयल एनफील्ड के अलग-अलग मॉडल की देश में कीमत 1.13 लाख रुपए से लेकर 2.08 लाख रुपए है.
ये बाइक के दिल्ली में एक्स शो-रूम रेट हैं, इसके अलावा रजिस्ट्रेशन का चर्जा आपको अलग से देना होता है. ऐसे में यदि आप रॉयल एनफील्ड के मिडिल रेंज वाली बाइक लेते हैं और उस पर एक लाख रुपए का लोन कराते हैं तो आपको करीब 2100 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान करना होगा.
बुलेट 350 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.13 लाख रुपए है. इस बाइक को लेने के लिए 13 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं और 1 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो आपको 10 फीसदी प्रतिवर्ष के हिसाब से यह बाइक लोन मिलेगा. इस रकम को चुकाने के लिए आपको पांच साल में 2124 रुपए के हिसाब से 60 किश्त चुकानी होंगी. 2124 रुपए का भुगतान करने के लिए आप 71 रुपए प्रति दिन की बचत कर सकते हैं. लोन की प्रोसेसिंग फीस बैंक के हिसाब से अलग-अलग है.
बुलेट 350 से ज्यादा पावरफुल बाइक 'बुलेट 500' (Bullet 500) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है. दिल्ली में बुलेट 500 की एक्स शोरूम कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रुपए है. इस बाइक को आप 65 हजर रुपए की डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं और 1 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं. लोन की राशि को आप 2124 रुपए प्रति माह के हिसाब से चुका सकते हैं.
क्लािसिक 350 बाइक दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 35 हजार 400 रुपए है. आप 35,400 रुपए का डाउन पेमेंट कर क्लाकसिक 350 की राइड का लुत्फ ले सकते हैं. डाउन पेमेंट के बाद 1 लाख रुपए के लोन का भुगतान आप 60 किश्तों में कर सकते हैं.
थंडरबर्ड 350 की दिल्ली में 1 लाख 45 हजार 900 रुपए है. इसे आप 45,900 रुपए का डाउन पेमेंट कर अपने घर सकते हैं.
डाउन पेमेंट के बाद बची हुई रकम 1 लाख का आप ऑटो लोन ले सकते हैं और इसकी भुगतान 60 आसान किश्तों में कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2124 रुपए की किश्त देनी होगी.