बंपर धमाका: ये कंपनी दे रही हवाई टिकटों पर 90% तक की छूट, जानें कैसे करें टिकट बुक

अगर आप छुट्टीयों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो आप 11 मार्च से पहले प्लान बना लें। क्यूंकि यहाँ आपको टिकट बुक करने पर 90 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा।;

Update: 2018-03-05 07:49 GMT

नई दिल्ली : अगर आप छुट्टीयों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो आप 11 मार्च से पहले प्लान बना लें। क्यूंकि अगर आप इस तारीख से पहले टिकट बुक करेंगे तो आपको 90 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा।

दरअसल लो कॉस्ट एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ने अपने बिग सेल स्कीम के तहत फ्लाइट के टिकटों के दामों में 90 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी अपने बिग मेंबर्स को गिफ्ट्स तथा अन्य सुविधाएं भी दे रही है।

इस ऑफर से जुड़ी जानकारियां एयर एशिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं। आपको बता दें एयर एशिया का यह बिग सेल ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए है जिन्होंने कंपनी का बिग लॉयल्टी मोबाइल एप पर डॉउनलोड कर रखा है।

एयर एशिया ने अपने इस ऑफर का नाम Big loyalty रखा है। यह ऑफर 11 मार्च 2018 तक ही वैध हैं और इस दौरान आप 3 सितंबर 2018 से लेकर 28 मई 2019 तक की उड़ानें बुक करा सकते हैं।

इस ऑफर के तहत सबसे कम किराया 799 रुपये से शुरू होगा। और अधिकतम किराया इस ऑफर में 5500 रुपये है। हालाँकि ये ऑफर सिर्फ बिग मेंबर्स के लिए ही होगा।

Similar News