इस कंपनी के यूजर्स को बड़ा झटका, 1 फरवरी से बंद हो जाएगी फ्री वॉइस कॉलिंग सर्विस

इस कंपनी के यूजर्स को बड़ा झटका, कंपनी 1 फरवरी से अपनी फ्री वॉइस कॉलिंग सर्विस को बंद कर रही है।;

Update: 2018-01-29 10:12 GMT

नई दिल्ली : इस कंपनी के यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। कंपनी 1 फरवरी से अपनी संडे फ्री वॉइस कॉलिंग सर्विस को बंद करने वाली है।

दरअसल, सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1 फरवरी से लैंडलाइन पर संडे फ्री वॉइस कॉलिंग को खत्म करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह फैसला फ्री नाइट कॉलिंग सुविधा में बदलाव के तुरंत बाद लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 'संडे को मुफ्त कॉल' की सेवा खत्म होने के बाद ग्राहकों से सप्ताह के बाकी दिनों की तरह लैंडलाइन/कॉम्बो/एफटीटीएएच ब्रोडबैंड प्लान की कीमत वसूली जाएगी। हाल ही में कंपनी ने फ्री नाइट कॉलिंग स्कीम में बदलाव किया है। अब फ्री कॉलिंग आवर्स की शुरुआत रात 9 की बजाय 10:30 पर होती है।

कैलकटा टेलीफोन्स (CalTel) के चीफ जनरल मैनेजर एसपी त्रिपाठी ने बताया, यह बदलाव पुराने और नए, दोनों तरह के ग्राहकों पर समान रूप से लागू होगा। पहले यह सेवा कैलटेल यूजर और फिर देशभर से हटा ली जाएगी।'' कैलटेल सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की कलकत्ता इकाई है।

आपको बता दें कि 'मुफ्त रात्रि कॉल' और 'मुफ्त संडे कॉल', दोनों ही सेवाओं की शुरुआत 21 अगस्त 2016 में हुई थी। सेवा को हटाने का प्रस्ताव बीएसएनएल के हेडक्वार्टर भेज दिया गया है, जिसे लेकर अधिकारियों को उम्मीद है कि वह जल्द मंजूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

ये कंपनी सिर्फ 1 रुपए में देगा अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा, JIO-AIRTEL सबको लगेगा बड़ा झटका

सावधान: इस एंड्रॉयड मालवेयर ने किया 232 बैंकिंग एप्स पर अटैक, कहीं आपके फोन में तो नहीं

सिर्फ जियो यूजर्स के लिए, ये Jio के 2 Secret कोड आ सकता है आपके बहुत काम

खुशखबरी: अगर आप इस तरह से बुक करेंगे रेल टिकट, तो मिलेगी 50% तक की छूट...

JIO के बाद इस कंपनी ने पेश किया धमाका ऑफर, सिर्फ 191 रुपये में मिलेगा सबकुछ 'फ्री'

रिलायंस Jio का एक और बड़ा धमाका, 25% सस्ता हुआ प्लान, अब 149 रूपए में देगा...

Airtel वालों के लिए खुशखबरी, Jio को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने फिर सस्ते किए इंटरनेट प्लान

Similar News