ग्राहक हो जाए सावधान: बंद होने वाली है ये मोबाइल वॉलेट, तुरंत ही इसमें से निकाल लें अपने पैसे

अगर आप भी ऑनलाइन पेमंट के लिए मोबाइल वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए बेहद ही जरुरी खबर है। जल्द ही ये मोबाइल वॉलेट सर्विस बंद होने वाली है...;

Update: 2018-05-02 12:31 GMT

नई दिल्ली : अगर आप भी ऑनलाइन पेमंट के लिए मोबाइल वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए एक जरुरी खबर है। इस कंपनी का मोबाइल-वॉलेट सर्विस जल्द ही बंद होने वाली है ऐसे में अगर आपके पास भी इस कंपनी का मोबाइल वॉलेट मौजूद है तो तुरंत अपने पैसे निकाल लें।

भारतीय बाजार में इस वक्त कई कंपनियों के मोबाइल वॉलेट मौजूद हैं। लेकिन, अब एक कंपनी अपना मोबाइल वॉलेट बंद करने जा रही है। कंपनी ने भी अपने ग्राहकों से पैसा निकालने या फिर उसे खर्च करने का अनुरोध किया है। पैसा निकालने के लिए यूजर्स को कंपनी से उस वापस लेने का आवेदन करना होगा।

दरअसल टेक महिंद्रा ने अपना मोबाइल वॉलेट मोबोमनी 2015 में लॉन्च किया था। लेकिन, अब कंपनी ने रिजर्व बैंक की ओर से प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी पीपीआई सर्विस के लिए मिला प्रमाण-पत्र वापस करने का फैसला किया है।

कंपनी अगले कुछ दिनों में मोबाइल वॉलेट को पूरी तरह से बंद कर देगी। कंपनी ने कहा है की यूजर्स अपने वॉलेट में पड़े पैसा का इस्तेमाल मोबोमनी मर्चेंट आउटलेट्स पर कर सकते हैं। 20 मई तक वॉलेट की राशि को वापस लेने का भी आवेदन कर सकते हैं।

पैसा वापस लेने के लिए आपके आवेदन के 21 दिन के भीतर आपके बैंक खाते में रकम जमा हो जाएगी। इसके अलावा कोई और जानकारी लेने के लिए आप सीधे ई-मेल के जरिए भी कंपनी से पूछताछ कर सकते हैं। इसके लिए contactus@mobomoney.in पर ईमेल करना होगा।

Similar News