रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट की बुकिंग हुई शुरू, उधर उमड़ी भीड़ देखिये कौन से ट्रेन कब चलेगी

Update: 2020-05-22 02:47 GMT

रेल मंत्री ने दो दिन पहले यह घोषणा की थी कि आने वाले एक जून से कई ट्रेनों के संचालन शुरू किया जाएगा. लेकिन इनकी बुकिंग ऑनलाइन होगी. लेकिन आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू हो गई. 

आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं. एक व्यक्ति ने बताया,"हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह4बजे ही यहां आ गए।टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे."

मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशनों के टिकिट काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी मिलते ही रात से ही आकर लोग लाइन में बैठ गए है. चूँकि इस लॉकडाउन के दौरान फंसे ही लोग अब अपने घर जाने की जल्दी में है. कुछ लोग पहले ही घर पहुँच चुके है बाकी भयभीत लोग अपने घर जाने की फिराक में है. 

देखिये ट्रेनों की सूची 




Tags:    

Similar News