टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड कार का 2018 वर्जन भारत में लांच, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स
जापानी कार निर्माता कंपनी 'टोयोटा' ने भारत में अपनी लग्जरी कार कैमरी हाइब्रिड को अपडेट करके लांच कर दिया है। टोयोटा की नई कैमरी हाइब्रिड कार में कई अहम बदलाव किए गए हैं।;
नई दिल्ली : जापानी कार निर्माता कंपनी 'टोयोटा' ने भारत में अपनी लग्जरी कार कैमरी हाइब्रिड को अपडेट करके लांच कर दिया है। टोयोटा की नई कैमरी हाइब्रिड कार में कई अहम बदलाव किए गए हैं। जानिए इसके दमदार फीचर्स।
टोयोटा की नई 2018 वर्जन कैमरी हाइब्रिड कार के कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स शो-रूम कीमत 37.22 लाख रूपए रखी गई है। माना जा रहा है भारत में नई कैमरी का सीधा मुकाबला होंडा एकॉर्ड से होगा।
टोयोटा के कैमरी हाइब्रिड कार में कलर्ड अपहोलस्ट्री, कार्बन वुड फिनिश ट्रिम्स और 3 स्पोक स्टीयरिंग वील आदि शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी ने टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में नैविगेशन फीचर भी दिया है। कंपनी ने नई अपडेटेड कैमरी सीटों पर टेन-ब्राउन लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।
इस कार में 2.5 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह 5,750 RPM पर 160 PS का पावर और 4,500 RPM पर 213 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। हाइब्रिड सिस्टम को इसके 143 PS इलक्ट्रिक मोटर से सपॉर्ट मिलता है जो कि 270 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं इस कार में कंपनी ने जिन नए फीचर्स को शामिल किया है उनमें 12 स्पीकर्स वाला जेबीएल का साउंड सिस्टम, क्यूआई वायरलैस चार्जिंग पैड, एलईडी फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग्स लगाये गये हैं।
टोयोटा के नई वर्जन कैमरी हाइब्रिड कार के इंटीरियर अब ऑल-ब्लैक लेआउट में मिलेगा, जिससे यह अब ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है। इतना ही नहीं इस कार में अब फॉक्स-वुड फिनिशिंग दी गई है जिसकी वजह से यह ज्यादा स्मार्ट लगती है।
ये भी पढ़ें
भारत में टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस की ये नई कार जल्द होगी लांच, जानिए कीमत और फीचर्स
सुजुकी ने लांच किया GSX-R1000 स्पोर्ट्सबाइक का ऑरिजिनल एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स
3 टायर वाला स्कूटर भारत में जल्द होगा लांच, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत
भारत में होंडा की नई CB125F बाइक जल्द होगी लांच, जानिए इसके शानदार फीचर्स
होंडा ने लांच किया CB Hornet 160R का नया वर्जन, जानें कीमत और नए फीचर्स