रॉयल एनफील्ड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है ट्रायम्फ और बजाज की दोस्ती

रॉयल एनफील्ड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं, जल्द लॉन्च होगी 500सीसी बाइक;

Update: 2017-11-22 09:48 GMT

नई दिल्ली:  ब्रिटिश मोटरसाइकल मेकर ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स और भारतीय कंपनी बजाज ऑटो की अभी हाल ही में हुई दोस्ती रॉयल एनफील्ड के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता हैं. 250 से 750सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को भारत में दूर तक कोई कड़ी चुनौती देने वाला नहीं था. लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह बहुत दिनों तक नहीं चलने वाला हैं.

अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, ट्रायम्फ और बजाज की पार्टनरिशप के तहत बनी पहली मोटरसाइकल 2020 तक भारतीय बाज़ार में आ सकती है.

इसका कॉन्सेप्ट पहले ही कन्फर्म किया जा चुका और संभवत: यह एक 500सीसी की मोटरसाइकल होगी. ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स की भारत में जो एंट्री लेवल बाइक है, उसका नाम स्ट्रीट ट्विन हैं और इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.17 लाख रुपए हैं.

जबकि बजाज से हाथ मिलाने के बाद यह अब अफोर्डबल प्राइस रेंज यानी 4 से 5 लाख रुपये या इससे नीचे की रेंज में बाइक्स भी बना पाएगी.

भारत में मिड साइज मोटरसाइकल्स का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा हैं. रॉयल एनफील्ड इस सेगमेंट में अकेले तकरीबन 76 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ टॉप पर हैं. इसके बाद बजाज-केटीएम 21 पर्सेंट के साथ बने हुए हैं.

ट्रायम्फ और बजाज के मिल जाने के बाद इसे सेगमेंट में ऐसी उम्मीद बढ़ी है कि ये ब्रैंड्स रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 500 और थंडरबर्ड 500 सरीखी मोटरसाइकल्स को कड़ी टक्कर देंगे.

 


Similar News