भारत में TVS Apache RTR 160 का रेस एडिशन हुआ लांच, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत

अपनी रेसिंग सीरिज को आगे बढ़ाते हुए अब टीवीएस (TVS) ने भारत में Apache RTR 160 का रेस एडिशन को लांच कर दिया है।;

Update: 2018-04-13 08:53 GMT

नई दिल्ली : अपनी रेसिंग सीरिज को आगे बढ़ाते हुए अब टीवीएस (TVS) ने भारत में Apache RTR 160 का रेस एडिशन को लांच कर दिया है।

इसके कीमत की बात करें तो टीवीएस की इस बाइक की कीमत 79,715 रुपए रखी गई है। जबकि इसके डिस्क ब्रेक से लैस टॉप मॉडल की कीमत 82,044 रुपए है।

नए वेरिएंट में कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। बाइक के फ्यूल टैंक में नयापन है, जोकि रेड एंड वाइट कलर्स कॉम्बिनेशन के साथ है, साथ ही इसमें अलग तरह के ग्राफिक्स और 3D लोगो भी देखा जा सकता है। फिलहाल यह बाइक कंपनी की वेबसाइट पर लाइव देखी जा सकती है।

नए वेरिएंट में बाकी सबकुछ पुराने मॉडल जैसा ही है। मैकेनिकल लेवल पर देखें तो यह Apache RTR 160 जैसी ही है। इसमें 160सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है जो कि 15 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

आपको बता दें Apache RTR 160 टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। माना जा रहा है इसका मुकाबला Yamaha FZ V2, Suzuki Gixxer और Honda CB Hornet 160R से होता है।

ये भी पढ़ें:

टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड कार का 2018 वर्जन भारत में लांच, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

भारत में होंडा की नई CB125F बाइक जल्द होगी लांच, जानिए इसके शानदार फीचर्स

3 टायर वाला स्कूटर भारत में जल्द होगा लांच, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत

Similar News