TVS की नई बाइक 'Apache RTR 200 रेस एडिशन' हुई लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स

टीवीएस मोटर ने अपनी प्रीमियम और पॉपुलर बाइक Apache RTR 200 4V को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। टीवीएस का यह बाइक अपाचे 200 का रेसिंग मॉडल है।;

Update: 2018-03-08 09:27 GMT

नई दिल्ली : टीवीएस मोटर ने अपनी प्रीमियम और पॉपुलर बाइक Apache RTR 200 4V को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। टीवीएस का यह बाइक अपाचे 200 का रेसिंग मॉडल है।

कंपनी के इस बाइक के कीमत की बात करें तो स्लिपर कल्च टेक्नोलॉजी वाले कार्ब्युरेटर वेरिएंट की कीमत 95,185 रुपये, EFI इंजन के साथ स्लिपर कल्च वाले वेरिएंट की कीमत 1, 07,885 रुपये और स्लिपर कल्च के साथ कार्ब्युरेटर और ABS वाले वेरिएंट की कीमत 1,08,985 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली में रखी गई है।

रेसिंग के दीवाने के लिए खास इस बाइक में ऐंटी रिवर्स टॉर्क स्लिपर क्लचर और नए ग्राफिक्स शामिल किए हैं। जिसकी वजह से राइडर को इसे चलाते हुए नयापन महसूस होगा। माना जा रहा है TVS Apache RTR 200 का मुकाबला बजाज की पल्सर NS200 से होगा।

टीवीएस अपाचे 200 के फीचर्स की बात करें तो ये बाइक अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एडवांस्ड 'A-RT स्लिपर कल्च' दिया गया है इसे ऐंटी रिवर्स टॉर्क यूनिट कहा जाता है इसकी मदद से क्लच ऑपरेट करने में 22 फिसद तक कम ताकत लगती है। इससे कल्च हैंडलिंग आसानी से और तेजी से होती है।

इस बाइक के इंजन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। इसमें मौजूदा 197.5cc का इंजन लगा है जो 20.21bhp कार्ब्युरेटर वेरिएंट में और 20.71bhp EFI वेरिएंट में जेनरेट करता है। हालांकि दोनों में पिक टॉर्क 18.1Nm ही रहेगा।

Similar News