दो दिन बाद अचानक सोने-चांदी के कीमतों में आई तेजी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत
अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने-चांदी की खरीददारी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।;
नई दिल्ली : अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने-चांदी की खरीददारी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। अचानक दो दिन बाद फिर सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी गई है।
शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 210 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 31,990 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग और दुनियाभर के बाजार में मांग बढ़ने के चलते सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।
व्यापारियों का मानना है कि मौजूदा भाव पर घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से शादी ब्याह की मांग को पूरा करने के लिये सोने के भाव में तेजी आई है। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने के कारण भी सोना की कीमत पर असर हुआ है।
चांदी भी 120 रुपये की बढ़त के साथ 40,870 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। बताया जा रहा है इसका प्रमुख कारण सिक्का ढालने वालों और औद्योगिक इकाइयों की ओर से चांदी का उठाव मांग बढ़ने से हुआ है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के भाव में गिरावट देखी गई है। सिंगापुर में सोने की कीमत 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,288.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.34 डॉलर प्रति औंस रह गयी।
ये भी पढ़ें:
बड़ी खुशखबरी: अब आप इन पेट्रोल पंपों पर उधार में भरवा पाएंगे पेट्रोल-डीजल
लगातार पांचवें दिन फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज क्या है कीमत
अब घर बैठे मंगवाएं Diesel, इस कंपनी ने शुरू की होम डिलीवरी की सुविधा