पेट्रोल-डीजल को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं, धर्मेंद्र प्रधान ने कही ये बात

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'अरामको में तेल केंद्रों पर हमलें के बाद वहां के शीर्ष अधिकारियों से संपर्क किया गया है.

Update: 2019-09-16 11:57 GMT
नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी आ सकती है. सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के दो बड़े ठिकानों अबकीक और खुरैस ऑयल प्लांट पर ड्रोन से हमला किया गया है. इस हमले का असर भारत समेत पूरी दुनिया में तेल की कीमतों पर पड़ेगा. इसे लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि इससे भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'अरामको में तेल केंद्रों पर हमलें के बाद वहां के शीर्ष अधिकारियों से संपर्क किया गया है. रियाद में भारतीय राजदूत ने भारत के स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अरामको के वरिष्ठ प्रबंधन से संपर्क किया गया है.



धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'हमने अपनी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के साथ सितंबर के महीने के लिए कच्चे तेल की आपूर्ति की समीक्षा की है. हमें पूरा विश्वास है कि भारत में सप्लाई को लेकर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम लोग नजदीक से इसपर नजर रखे हुए हैं.

बता दें कि सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको ने भारत में भी बहुत बड़ा निवेश किया है. अरामको के प्लांटों पर हुए हमलों के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत चार महीने में सबसे अधिक स्तर पर पहुंच गई.

सोमवार को कारोबार की शुरुआत में ब्रेंट क्रूड 19 फीसदी बढ़कर 71.95 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 15 फीसदी बढ़ कर 63.34 डॉलर पर पहुंच गया.

Tags:    

Similar News