भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन की कोर्ट से बड़ा झटका!

लंदन की अदालत ने विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति नहीं दी।

Update: 2019-04-08 10:52 GMT

नई दिल्ली : भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। लंदन की अदालत में प्रत्यर्पण के खिलाफ दी गई माल्या की अर्जी खारिज कर दी गई है। लंदन की अदालत ने विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति नहीं दी।

माल्या के पास अब सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का ऑप्शन है, जिसमें कम से कम 6 हफ्ते लग सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईकोर्ट ने बीती 5 अप्रैल को माल्या की याचिका पर सुनवाई की थी।

गौरतलब है कि माल्या को फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन का सामना करना पड़ रहा है। माल्या ने भारत को अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

9 दिसंबर को वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने सीबीआई और ईडी के आरोपों पर माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था। माल्या पर भारतीय बैंकों का लगभग 9 हजार करोड़ रुपए बकाया है।

Tags:    

Similar News