विजय माल्या ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- 'बैंक डिफॉल्ट का पोस्टर बॉय बना दिया'
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपना पक्ष सामने रखा है।;
नई दिल्ली : भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपना पक्ष सामने रखा है। उन्होंने कहा है कि वह बैंकों का बकाया देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें बैंक के साथ फ्रॉड करने वाले 'पोस्टर बॉय' के तौर पर पेश किया जा रहा है। यूके में एक बयान जारी कर माल्या ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री, दोनों को 15 अप्रैल 2016 को पत्र लिखा था और अब मैं चीजों को सही संदर्भ में पेश करने के लिए इन पत्रों को सार्वजनिक कर रहा हूं।' माल्या ने कहा कि पीएम या वित्त मंत्री दोनों में से किसी ने भी इसका जवाब नहीं दिया।
आपको बता दें कि शराब कारोबारी 2016 में यूके भाग गया था और अब वह मामले का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित किए जाने से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है। भारी भरकम लोन और मनी लॉड्रिंग केस में 62 वर्षीय माल्या भारत में वांछित है। जब बैंकों के एक समूह ने उससे 9,000 करोड़ वापस लेने के लिए प्रयास शुरू किए तभी वह भारत से बाहर चला गया।
माल्या ने कहा, 'मैं सम्मानपूर्वक कहता हूं कि मैंने सरकारी बैंकों के बकाए वापस करने के पूरे प्रयास किए हैं। अगर राजनीति से प्रेरित कोई फैक्टर इसमें शामिल होता है तो मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं।'