Vodafone और आइडिया मिलकर देंगे JIO को कड़ी टक्कर, विलय की मंजूरी अंतिम चरण में
दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के बीच विलय की मंजूरी योजना अंतिम चरण में है। दोनों के विलय के बाद यह देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी।;
नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के बीच विलय की मंजूरी योजना अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है दोनों के विलय के बाद यह देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी। यह जानकारी मंगलवार को दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने दी।
दूरसंचार विभाग की मंजूरी का इंतजार कर रही विलय प्रक्रिया की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सुंदरराजन ने बताया यह मंजूरी के अंतिम चरण में है। दोनों दूरसंचार कंपनियों की विलय योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) और बाजार नियामक सेबी से हरी झंडी मिल चुकी है।
सुंदरराजन के मुताबिक, इसमें एफडीआई मूंजरी और लाइसेंसों का उदारीकरण भी शामिल है। इसमें कई मंजूरियां शामिल हैं। दूरसंचार विभाग इसमें तेजी लाने की प्रक्रिया में है। देश में 5G प्रौद्योगिकी शुरू करने के बारे में दूरसंचार उद्योग संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने यह बात कही।
बता दें पिछले सप्ताह ही वोडाफोन और आइडिया ने विलय के बाद बनने वाली संयुक्त ईकाई के शीर्ष नेतृत्व की घोषणा की। विलय के बाद बनने वाली दूरसंचार कंपनी में कुमार मंगलम बिड़ला इसके गैर- कार्यकारी चेयरमैन और बालेश शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। उम्मीद की जा रही है इनकी विलय प्रक्रिया जून तक पूरी हो जायेगी।