Jio की टक्कर देने के लिए Vodafone ने लॉन्च किया 299 रुपये में रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान
इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को कंपनी 12 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।;
नई दिल्ली : टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए एक नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। बेसिक रेड प्लान के तहत लॉन्च किए गए नए वोडाफोन पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। बता दें कि 299 रुपये के वोडाफोन रेड बेसिक पोस्टपेड प्लान कंपनी की इस सीरीज़ का अब तक का सबसे सस्ता प्लान है।
दूसररे रेड प्लान्स की तरह ही, वोडाफोन के इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, मुफ्त इनकमिंग और आउटगोइंग रोमिंग कॉल्, व 100 एसएमएस हर रोज मुफ्त मिलेंगे। बात करें डेटा की तो यूजज्ञस को 20 जीबी 3जी/4जी डेटा हर रोज मिलेगा। इसके अलावा डेटा रोलओवर लिमिट 50 जीबी तक है। इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को कंपनी 12 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
अभी इस नए प्लान को सिर्फ ऐप पर लिस्ट किया गया है और यह चुनिंदा ग्राहकों को लिए ही उपलब्ध है।
दूसरी कंपनियों से तुलना -
रिलायंस जियो से तुलना करें तो जियो के पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 100 एसएमएस, 25 जीबी 4जी डेटा भी मिलता है। सभी ग्राहकों को जियो ऐप्स लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
वहीं एयरटेल के भी इसी कीमत वाले प्लान में पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को 20 जीबी 4जी डेटा मिलता है जो रोलओवर सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा 399 रुपये हर महीने में मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल की भी सुविधा है।
बता दें कि इससे पहले वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए 399 रुपये वाला वोडाफोन रेड प्लान पेश किया था। इस प्लान के तहत 20 जीबी डेटा व अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा हर रोज 100 एसएमएस हर रोज मिलते हैं।