Vodafone अब आपके घर आकर आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करेगी

टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर को मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के लिए मैसेज नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है.;

Update: 2017-11-22 12:46 GMT

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे मुताबिक 6 फरवरी तक सभी यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करना होगा. सरकार के आदेश के बाद हर टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर को मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के लिए मैसेज नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है.

इसे देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियां आधार के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को ग्राहकों के लिए आसान बनाने में जुटी हुई हैं और इसी कड़ी में वोडाफोन ने एक नई पहल शुरु की है. अब वोडाफोन मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए यूजर्स के घर तक पहुंचेगी. 

वोडाफोन अपने यूजर्स के दरवाजे तक पहुंचकर घर में ही उनके मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर देगी. वोडाफोन ने ये सुविधा अपने ग्रामीण ग्राहकों के लिए शुरु की है. वोडाफोन अपने उन यूजर्स के लिए वैन भेजेगा जो शहरी इलाके से दूर रहते हैं.

ऐसे ग्राहक जो मुद्दों से बहुत जुड़े नहीं होते या जिन्हें इस प्रक्रिया को लेकर कोई जानकारी नहीं है वोडाफोन उनके घर तक पहुंच कर नंबर आधार से लिंक करेगा.

यूजर्स के मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए वोडाफोन की दो मोबाइल वैन चलेंगी. ये वैन राजस्थान के कस्बों और गांवों में लोगों के दरवाजे तक जाकर उनका नंबर आधार से लिंक करेंगी.

इस मुहिम के तहत राजस्थान के हर गांवों और शहरी इलाके से दूर रह रहे यूजर्स तक वोडाफोन पहुंचेगा. यहां यूजर अपना सिम 4G नेटवर्क में अपग्रेड भी करवा सकते हैं.

एक दिसंबर से आप घर बैठे अपने नंबर का रि-वैरिफिकेशन करवा सकते हैं. मोबाइल कंपनियां कस्टमर्स के नंबर को ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड), इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) और मोबाइल एप के जरिए नंबर रि-वैरिफिकेशन का ऑप्शन दे रही हैं.

UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा है कि, "टेलीकॉम कंपनियों के तीन नए प्लान को मंजूरी कर लिया गया है. उनसे कहा गया है कि वे इस प्रक्रिया को 1 दिसंबर से लागू कर दें." खास बात ये है कि ये घर बैठे वैरिफिकेशन उन्हीं यूजर्स का हो सकेगा जिनका नंबर पहले से ही आधार के डेटाबेस में उपलब्ध हो. इसके अलावा बाकी नंबरों के लिए कस्टमर को कंपनी के स्टोर पर जाना होगा.

Similar News