Volkswagen ने भारत में लांच किया Ameo Pace एडिशन, जानें खास फीचर्स और कीमत
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन (Volkswagen) इंडिया ने अपनी नई 1.0-लीटर एमियो पेस एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।;
नई दिल्ली : जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन (Volkswagen) इंडिया ने अपनी नई 1.0-लीटर एमियो पेस एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
फॉक्सवैगन एमियो पेस एडिशन के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली में रखी है। कंपनी ने Ameo कार को चार वेरिएंट- ट्रेडलाइन, कंफर्टलाइन, हाइलाइन और हाइलाइन प्लस में उपलब्ध कराया है।
जबकि Ameo Pace केवल मिड स्पेक्स वाले कंफर्टलाइन वेरिएंट पर ही बेस्ड रहेगा। हालांकि नए पेस वर्जन में ब्लैक ORVMs, फॉक्स कार्बन फाइबर ट्रंक लिप स्पॉयलर, अलॉय व्हील्स और क्रूज कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं।
एमियो पेस एडिशन में पोलो पेस हैचबैक की तरह ही 999cc इंजन दिया गया है। 999cc इंजन का ये इंजन 75bhp का पावर और 95Nm का टॉर्क पैदा करता है। Ameo के पेट्रोल वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है।
वहीं इसमें दूसरे इंजन ऑप्शन के तौर पर 1.5-लीटर TDI इंजन दिया गया है, जो 108bhp का पावर 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये डीजल इंजन 7-स्पीड मैनुअल या एक 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आएगा।
माना जा रहा है फॉक्सवैगन एमियो पेस एडिशन का मुकाबला इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze, Tata Tigor और Ford Aspire जैसी कारों से होगा।