Volvo जल्द ही भारत में अपनी सबसे छोटी SUV XC40 करेगी लांच, जानिए क्या होगा खास

वॉल्वो (Volvo) जल्द ही भारत के SUV बाज़ार में अपनी सबसे छोटे आकार की SUV XC40 लांच करने वाली है। इससे पहले वॉल्वो ने इस कार को पहली बार सितंबर 2017 में पेश किया था।;

Update: 2018-05-25 12:04 GMT

नई दिल्ली : वॉल्वो (Volvo) जल्द ही भारत के SUV बाज़ार में अपनी सबसे छोटे आकार की SUV XC40 लांच करने वाली है। इससे पहले वॉल्वो ने इस कार को पहली बार सितंबर 2017 में पेश किया था। बताया जा रहा है वॉल्वो XC40 SUV भारत में जुलाई 2018 के पहले सप्ताह में लॉन्च की जाएगी।

वॉल्वो XC40 कंपनी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती एक्ससी मॉडल कार है। स्वीडन की इस कार कंपनी का लाइन-अप पहले से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में उपलब्ध है। कंपनी इस कार को कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट के रूप में भारत लाएगी, ऐसे में कीमत प्रतिस्पर्धा में बने रहने के हिसाब से तय किए जाने की उम्मीद है।

इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और हारमन कार्डन म्यूज़िक सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वॉल्वो XC40 में हिल स्टार्ट असिस्ट और डीसेंट कंट्रोल के साथ 5 लोगों के बैठने की क्षमता के हिसाब का केबिन दिया गया है।

कंपनी ने नई कार में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 187 bhp पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता रखता है। हाल्डेक्स ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम वाली इस कार के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

वॉल्वो XC40 के डैशबोर्ड पर वॉल्वो का सिग्नेचर वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके साथ ही कई सारे फंक्शन वाला स्टीयरिंग व्हील और प्रिमियम क्वालिटी लैदर की अपहोल्स्ट्री दी गई है।

युवाओं को लुभाने की के लिए एक्ससी40 एसयूवी में वोल्वो कम से कम तीन तरह के ड्यूल टोन एक्सटीरियर फिनिश देगी। इनमें लाल रंग को ब्लैक टॉप और ब्लू कलर या फिर ब्लैक के साथ दिया जाएगा। इनमें टॉप वाइट कलर का होगा।

वोल्वो लाइनअप की यह सबसे छोटी एसयूवी होगी जो खासतौर पर युवाओं पर फोकस्ड है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद वॉल्वो XC40 का मुकाबला ऑडी Q3, BMW X1 और मर्सडीज़-बैंज़ GLA से होगा।

Similar News