डीजल पेट्रोल की कीमत पर हंगामा करने वाली भाजपा अब चुप क्यों?

सिर्फ थोथे वादे करके जनता को बरगला कर धोखा देना ही काम है.;

Update: 2018-01-23 12:33 GMT

कभी थोड़े से डीजल की कीमत बढने पर पूरी भाजपा के बड़े नेता जंतर मंतर, लोकसभा , राज्यसभा , जिला और ब्लाक लेवल तक हंगामा खड़ा करते नजर आते थे. अब पेट्रोल डीजल की बडती हुई कीमतों पर खामोश क्यों है. 


लेकिन सबसे बड़ा ताज्जुब तो इस बात से सत्तापक्ष खामोश इसलिए है कि उनकी सरकार चल रही है लेकिन विपक्ष की क्या मजबूरी जो अब तक एक बार भी मुहं नहीं खोल पाया. कारण चाहे जो भी हो इस बेतहाशा बढती कीमतों से आम आदमी का जीना दूभर हो जायेगा. अगर जल्द ही इस पर कुछ निर्णय नहीं लिया गया. 


विपक्ष इन मुद्दों को अगर भूलता रहा तो देश में अब क्या करेंगे ये काम इनके उपर सवाल खड़ा कर रहा है. देश में त्राहि त्राहि मची हुई है आम कमजोर गरीब आदमी मरा जा रहा है न जिसकी सरकार को चिंता ही न ही इस देश के प्रशासन को. अब क्या होगा इस देश के आम नागरिक का हाल यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. लेकिन सावधान और होशियार रहने की जरूरत है. 

Similar News