नए कलर वेरिएंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ Yamaha ने पेश की FZS-Fi बाइक, जानें कीमत

यामाहा ने भारत में अपनी FZS-Fi का 2018 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें बॉडी ग्राफिक्स को भी अपडेट किया है। साथ ही रियर डिस्क ब्रेक...

Update: 2018-01-12 11:45 GMT

नई दिल्ली : यामाहा ने भारत में अपनी FZS-Fi का 2018 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें बॉडी ग्राफिक्स को भी अपडेट किया है। साथ ही रियर डिस्क ब्रेक भी बतौर आॅप्शन दिया जा रहा है।

यामाहा की एफजे सीरीज के 10 साल पूरे होने के जश्न में इंडिया यामाहा मोटर ने नई पेंट स्कीम के साथ FZ-S का फ्यूल इंजेक्टेड मॉडल लॉन्च किया है। 2018 Yamaha FZ-S FI की नई दिल्ली में एक्स शोरूम की कीमत 86,042 रुपए रखी गई है।

यह बाइक नई अर्माडा ब्लू पेंट स्कीम में भी अवेलेबल है। 2018 Yamaha FZ-S में अब 220एमएम हाइड्रॉलिक सिंगल रियर डिस्क ब्रेक हैं। 282 एमएम का फ्रंट ब्रेक पहले से ही दिया गया है। पहले की अपेक्षा अब इसके एलॉय व्हील्स के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है।

यामाहा FZ-S 150 से 160 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉप्युलर सेलर्स में से एक है। अब यह सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर एनएस 160 और होंडा सीबी होर्नेट 160आर आदि बाइक्स से मुकाबला करने को तैयार है। वहीं अगर इसकी पावर की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2018 Yamaha FZ-S में 149सीसी का एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 8000 आरपीएम पर 13 बीएचपी का पावर और 6000 आरपीएम पर 12.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Similar News