भारत में Yamaha R15 की बुकिंग शुरू, जानें कीमत और खास फीचर्स
Auto Expo 2018 में इस साल कंपनियां अपने कई नई मोटरसाइकल्स को लॉन्च करने वाली हैं। इन्हीं में से एक है Yamaha R15 V3.0 बाइक।;
नई दिल्ली : Auto Expo 2018 में इस साल कंपनियां अपने कई नई मोटरसाइकल्स को लॉन्च करने वाली हैं। इन्हीं में से एक है Yamaha R15 V3.0 बाइक। यामाहा ने अपनी आने वाली बाइक Yamaha R15 V3 की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ऑटो एक्सपो में इस बाइक को लॉन्च करेगी।
इस नई यामाहा बाइक को लोकल डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई बाइक को 5,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। हालांकि, बुकिंग्स के बारे में कोई आॅफिशल जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि, अभी से बुकिंग कराने का यह फायदा होगा कि लॉन्च होने पर डिलीवरी लेने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भारत में आ रहे यामाहा के इस मॉडल में इसके इंटरनेशल मॉडल के मुकाबले कुछ कम फीचर्स होंगे। भारतीय मॉडल में (एबीएस) एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम नहीं होगा।
इसके अलावा इस बाइक में अपसाइड डाउन फॉर्क्स की बजाए रेग्युलर फॉर्क्स दिए जाएंगे। यह बाइक यामाहा की R15 V2 को रिप्लेस करेगी। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.2 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
बता दें Yamaha R15 V3.0 में सेम 155.1 सीसी वाला सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन होगा। यह इंजन 19 बीएचपी का पावर और 14.7 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
यह भी पढ़ें:
मसेराटी ने भारत में लॉन्च की दमदार लग्जरी SUV लेवान्ते, जानें कीमत और खास फीचर्स
'बजाज' ने तीन नए रंगों में पेश की नई डोमिनोर 400 प्रीमियम बाइक, जानें खास फीचर्स
फोल्ड करने वाला स्कूटर हुआ लांच, 125 KM का है माइलेज, जानें कीमत और खास फीचर्स
30 जनवरी को लॉन्च होगी हीरो के ये दमदार बाइक, जानें कीमत और फीचर्स