बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, 11 घायल

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए...;

Update: 2018-01-24 13:10 GMT
रायपुर : देश को झकझोर देने वाली खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला हुआ है। नारायणपुर में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि 11 जवान घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया जिले में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया।

शहीदों के पर्थिव शरीर को लाने के लिए जगदलपुर से हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है। वहीं दूसरी ओर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. गंभीर तौर पर घायलों को रायपुर के अस्पताल भेजा जायेगा। इस घटना के तत्काल बाद आईजी विवेकानंद नारायणपुर पहुंचे गये हैं। 


Similar News