एक किसान की टूटी टांग तो चारपाई पर लादकर बैंक ले गए लोग, जानें मामला

छत्तीसगढ़ के धामतरी जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। धमतरी के एक बैंक में कुछ लोग एक अधेड़ किसान को चारपाई पर लादकर पहुंच गए...;

Update: 2017-12-22 12:34 GMT

रायपुर : छत्तीसगढ़ के धामतरी जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। धमतरी के एक बैंक में कुछ लोग एक अधेड़ किसान को चारपाई पर लादकर पहुंच गए। उसे देखते ही बैंक में काफी भीड़ जमा हो गई।

दरअसल धमतरी में एक किसान को टूटे हुए पैर के साथ बैंक जाना पड़ा क्योंकि उसे इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। और बैंक के नए नियम के मुताबिक बैंक से पैसे निकालने हों तो खुद खाताधारक को बैंक जाना पड़ता है, दस्तखत मिलाए जाते हैं, सब कुछ ठीक हुआ तभी पैसे दिए जाते हैं।

खबरों के अनुसार यह मामला गुरुवार का है। उस किसान का उस बैंक में खाता था। अपने इलाज के लिए जमा पैसे निकालने उसे खुद चलकर आना था। लेकिन पैर टूटा होने के कारण लोग उसे चारपाई पर लेकर आए थे।

जब लोग उस किसान को चारपाई पर लेकर बैंक पहुंचे तो वहां काफी भीड़ जमा हो गई। हर कोई यह जानना चाहता था कि माजरा क्या है क्योंकि ऐसा नजारा आमतौर पर अस्पतालों में देखने को मिलता है। बैंक में चारपाई पर लेटा मरीज शायद ही कभी नजर आता है। इससे पहले ऐसा मामला ना कभी देखी और ना कभी सुनी।

Similar News