बीजेपी के मिशन 65 पर हमला, कांग्रेस बोली लड़ने से पहले ही क्यों हारे 25 सीट
भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस का तीखा हमला;
छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में बीजेपी के मिशन-65 पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का कहना है कि चुनाव से पहले ही बीजेपी ने 25 सीटों पर हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस अब उन 25 सीटों की लिस्ट भाजपा से मांग रही है. वो बता दे की किन किन सीटों पर उन्होंने हार स्वीकार कर ली है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी के मिशन-65 के नारे के नए मायने बताकर राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है. पुनिया ने बीजेपी से पूछा है कि पार्टी यह बताए कि चुनाव से पहले ही वह किन 25 सीटों पर सरेंडर कर चुकी है. वहां अभी से हार मानकर चल रही है. पुनिया ने बीजेपी से यह लिस्ट सार्वजनिक भी करने के लिए कहा है. पुनिया का अपने नारे मिशन-90 पर कहना है कि बीजेपी के लिए पूरे प्रदेश में नाराजगी है. यही वजह है कि कांग्रेस हर सीट पर अपनी जीत मानकर चल रही है.
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कांग्रेस के 'मिशन-90' को जुमलेबाजी कहते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कि हर सीट पर जीत संभव नहीं है, इसलिए उनका मिशन-65 का नारा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन-65 का नारा दिया था. इस नारे के जरिए पूरे प्रदेश में जीत के लिए अभियान चला रही बीजेपी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके नारे का यह नया मतलब भी हो सकता है. अब अपनी ही बातों में उलझकर चिंता में डूब गयी है भाजपा.