राहुल गांधी बोले- 'कर्नाटक में संविधान की हत्या हो रही है, देश में भय का माहौल'

राहुल ने कहा इस वक्त आरएसएस के लोग संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं। चारों तरफ भय का माहौल है।;

Update: 2018-05-17 07:04 GMT
File photo of Rahul Gandhi
रायपुर (छत्तीसगढ़) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जन स्वराज सम्मेलन में पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक चुनाव को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में संविधान की हत्या हो रही है। एक तरफ एमएलए खड़े हैं और दूसरी तरफ गवर्नर। जेडीएस विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 100 करोड़ रुपए के ऑफर की बात कही है। इस वक्त आरएसएस के लोग संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं। चारों तरफ भय का माहौल है। ऐसा तो पाकिस्तान में या तानाशाही में ही होता है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और अमित शाह + पर सीधा हमला बोला। राहुल ने सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और जज लोया की मौत को लेकर बीजेपी पर हमले किए। उन्होंने कहा, 'आज हम देख रहे हैं जज लोया की मौत का केस है। मर्डर आरोपी बीजेपी के प्रेजिडेंट हैं। सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जज हैं जो कह रहे हैं कि भय का माहौल है हम काम नहीं कर पा रहे। मुझसे बीजेपी के सांसदों की संसद में मुलाकात होती है तो वे भी सीधे कहते हैं कि हम प्रधानमंत्री से डरते हैं। महाराष्ट्र का एक एमपी था उसने किसानों की बात कर दी उसको आउट कर दिया।'
राहुल ने कहा कि बीजेपी + और कांग्रेस के लोग देश भर में डर फैलाने का कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार की किसान नीति पर हमला बोलते हुए रहा, 'एक तरफ किसान आत्महत्या कर रहे हैं और अरुण जेटली कहते हैं किसानों का कर्जा माफ करना हमारी पॉलिसी नहीं है। एक साल के अंदर 15 सबसे अमीर लोगों का ढाई लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ हो जाता है। उसके बारे में अरुण जेटली नहीं बोलते।'
राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा, 'कोई भी इंस्टिट्यूशन देख लें आरएसएस के लोग अपने लोगों को भर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने बहुत सालों तक हिंदुस्तान को चलाया। इंस्टिट्यूशंस को हम अपने लोगों से कभी नहीं भरते। प्लैनिंग कमिशन क्या है? पंचायती राज क्या है, सुप्रीम कोर्ट के जज क्या हैं? ये सब हिंदुस्तान की आवाज है। इन सबको मिलाकर देश की आवाज बनती है। मोदी सरकार की कोशिश है कि इन सब जगहों पर आरएसएस के लोगों की भर्ती कर दी जाए।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी की कोशिश है कि दलितों को जगह नहीं मिले। इनका कहना है कि महिला की जगह पुरुष के सामने खड़े होने की नहीं है। महिला का काम इनके लिए खाना पकाना है बाकी सब पुरुष का काम है। दलितों का काम इनके लिए सफाई करने का है सपने देखने का नहीं है। इसलिए ये एक के बाद एक सब संस्थाओं को कैप्चर कर रहे हैं। ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं, पंचायती राज खत्म करना चाहते हैं। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। आप ऐसा नहीं होने देंगे। संविधान बचाने के लिए, देश बचाने के लिए आप और हम मिलकर संघर्ष करेंगे।' 

Similar News