दिल्ली में रह रहे नाइजीरियाई ड्रग तस्करी में शामिल- हंसराज अहीर

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि देश में कुछ ऐसे अप्रवासी हैं, जो अवैध गतिविधियों में संलिप्‍त हैं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए अहीर ने कहा, 'हम सभी देशों से आए नागरिकों का सम्‍मान करते हैं और उन्‍हें सम्‍मान से जीने का अधिकार भी देते हैं।;

Update: 2017-10-26 06:42 GMT

रायपुर: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि देश में कुछ ऐसे अप्रवासी हैं, जो अवैध गतिविधियों में संलिप्‍त हैं। खास तौर से उन्‍होंने दिल्‍ली में रह रहे नाइजीरियाई नागरिकों का जिक्र करते हुए उन पर ड्रग की तस्‍करी करने का आरोप लगाया। 

एक जनसभा को संबोधित करते हुए अहीर ने कहा, 'हम सभी देशों से आए नागरिकों का सम्‍मान करते हैं और उन्‍हें सम्‍मान से जीने का अधिकार भी देते हैं। हालांकि यहां कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्‍हें भारत में रहने के लिए लॉन्‍ग टर्म वीजा मिल रहा है। मगर वे अवैध गतिविधियों में संलिप्‍त हैं, जैसे कि दिल्‍ली में नाइजीरियाई जो ड्रग तस्‍करी कर रहे हैं।'

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने यह बात रायपुर में 63 पाकिस्तानियों को नागरिकता देने के कार्यक्रम में कही। अहीर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने एक समारोह में छत्तीसगढ़ में पिछले कई सालों से अस्थायी रूप से रह रहे 63 पाकिस्तानियों को भारत की स्थायी नागरिकता का प्रमाणपत्र सौंपा। कुल 100 लोगों को यह प्रमाणपत्र देना है। बाकी लोगों को इसी हफ्ते वितरित कर दिया जाएगा। 

Similar News