Adroit ने लगातार दूसरी बार जीती MCX प्रीमियम लीग ट्रॉफी, शेयर बाजार ह्रदय सम्राट अशोक अग्रवाल ने दिया आशीर्वाद

Adroit ने पहले ही मैच में 120 रन बनाकर अपना वर्चस्व कायम कर किया?

Update: 2019-02-24 11:21 GMT

पुनीत बरेजा 

दिल्ली : रविवार को मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड ग्राउंड में MCX प्रीमियर लीग 2019 का आयोजन हुआ. जिसमें विभिन्न शेयर बाजार की 16 टीम ने हिस्सा लिया. जिसमें CPAI और SEBI जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया. लीग के सभी नॉकआउट मैच बेहद रोमांचक रहे.

Adroit फाइनेंशियल ने पहले ही मैच में 120 रन बनाकर अपना वर्चस्व कायम कर किया. कप्तान सुरेश प्रसाद ने शेयर बाजार के कुशल नेतृत्व की ही भांति यहां भी टीम का टोटल धमाल प्रदर्शन कराया. Adroit फाइनेंशियल ने शेयर बाजार में भी अग्रणी टर्नओवर वाली संस्था है.

शेयर इंडिया के साथ फाइनल मैच खेलते हुए Adroit ने 10 ओवर में 90 रन बनाए जिसके जवाब में शेयर इंडिया 64 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई. Adroit के ही संजय भारद्वाज बेस्ट बैट्समैन एवं अभिषेक रावत बेस्ट बॉलर चुने गए.




 विनर स्कोर ट्रॉफी MCX के संजय गखर द्वारा प्रदान की गई. लीग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में संजय रावल, नरेंद्र वाधवा, अतुल गुप्ता, शिवकुमार गोयल, सुरेश अरोड़ा, कुणाल खनेजा, ऋषि नथानी, गोविंद जावर, विजयंत वर्मा, हर दिल अजीज ब्रिज सभरवाल इत्यादि शामिल थे. खेल का आकर्षण बढ़ाने और उत्साहित करने हेतु SEBI के रीजनल डायरेक्टर शरद शर्मा, MCX के चेयरमैन सौरभ चंद्रा, ग्लोब कैपिटल के चेयरमैन और शेयर बाजार हृदय सम्राट अशोक अग्रवाल स्वयं उपस्थित हुए और सब का हौसला बढ़ाया.

Similar News