बीच सड़क पर भिड़े भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और आप विधायक सौरभ भारद्वाज, जमकर हुई नोकझोंक

Update: 2022-08-31 10:47 GMT

दिल्ली सरकार के 500 स्कूल बनाने के दावे की पड़ताल करने गए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और आप विधायक सौरभ भारद्वाज के बीच जमकर नोकझोंक हुई। दिल्ली में शराब और शिक्षा को लेकर सियासी जंग जारी है। बुधवार को दिल्ली सरकार के 500 स्कूल बनाने के दावे की पड़ताल करने गए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और आप विधायक सौरभ भारद्वाज के बीच जमकर नोकझोंक हुई। दोनों दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया है।

वीडियो में दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं होती दिख रही है। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि बार-बार रुकने का आग्रह करने पर भी गौरव भाटिया स्कूल के अंदर नहीं गए और भाग गए। उनको कहा कि अभी तो 498 स्कूल और देखने हैं चलिए, मगर वे नहीं माने और भाग गए। वहीं, भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि जैसा वादा किया था 11 बजे आप के प्रवक्ता से 500 नए स्कूल की सूची लेने कौटिल्य विद्यालय पहुंचा। बार-बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने सूची नहीं दी दो पुराने बने स्कूल को अपना बताया

फिर झूट पकड़ा गया। कट्टर बईमान अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल खुद ही देख लीजिए। गौरव भाटिया ने कहा यह दूसरा स्कूल था जहां आप के प्रवक्ता ले कर गए। वादा 500 स्कूल बनाने का था। पहला पुराना स्कूल आप सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया है, दूसरा स्कूल आप प्रवक्ता खुद मान रहे हैं अभी बन रहा है। 500 की सूची बार बार माँगने पर भी नहीं दी

Tags:    

Similar News