30 सांसदों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र पर लटकी तलवार

Update: 2020-09-19 14:20 GMT

दिल्ली: अभी लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों में मानसून सत्र चल रहा है. लकिन आज जब 30 सांसदों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की खबर सामने आई तो हडकम्प मच गया. अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब मानसून सत्र अब कुछ छोटा हुआ है. 

लोकसभा में किसान सम्बंधी बिल पास हो चुके है जबकि राज्यसभा में अभी पास होने बाकी है. इन बिलों को लेकर बीजेपी की वर्षों पुराणी दोस्ती भी टूट गई है. इस दोस्ती में बीजेपी अकाली दल की दोस्ती टूट गई और अकाली दल की कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया. इसको लेकर सरकार पर विपक्ष हमलवार बना हुआ है. 

उधर कोरोना को लेकर अब सांसदों में हडकम्प मचा हुआ है. अभी इसी सपताह में लगातार कोरोना पीड़ित दो सांसदों का निधन हो गया. उससे सांसदों में भय बना हुआ है. इसको लेकर अब सांसदों में भय बना हुआ. 

Tags:    

Similar News