भारत में कोरोना वायरस के 39980 केस, 1301 लोगों की मौत, इतने मामले हैं सक्रिय

Update: 2020-05-03 04:15 GMT

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में #COVID19 सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 39,980 तक जा पहुंची है. जिसमें 28,046 सक्रिय मामले, 10,633 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 1301 मौतें शामिल हैं.


वहीं आज देशव्यापी लॉकडाउन 2 समाप्त हो रहा है, हालांकि कल यानी 4 मई से देशभर में लॉकडाउन 3 की शुरुआत होगी, जो कि 17 मई तक चलेगा. हालांकि ये लॉकडाउन अलग होगा. ये रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में अलग-अलग तरीके से लागू होगा. रेड में इसे सख्ती से लागू किया जाएगा तो ग्रीन जोन में कई तरह की छूट मिलेंगी. इसके अलावा 25 मार्च से अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनों' से उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है. 

Tags:    

Similar News