बीएसएफ के सात जवान निकले दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव
जहां बीएसएफ के सात जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. जिनको तत्काल नोएडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.;
कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या दिनोदिन बढती नजर आ रही है. अब दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बीएसएफ के सात जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. जिनको तत्काल नोएडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से मिली जानकारी के मुताबिक़ बीएसएफ के 7 कर्मियों को आज दिल्ली में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. सभी दिल्ली पुलिस के साथ ड्यूटी पर थे. ये सभी नोएडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और रेफरल अस्पताल चले गए है. फिलहाल इनको आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि आरके पुरम में बीएसएफ अस्पताल से 5 और बीएसएफ कर्मियों को कोविड -19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है, जबकि कैंसर से पीड़ित बीएसएफ के 2 कर्मियों ने भी सकारात्मक परीक्षण किया है. BSF के अब तक 17 # COVID19 मामले सामने आए हैं.