आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग का बड़ा झटका, अंतिम निर्णय 23 जुलाई को

Update: 2018-07-17 09:35 GMT
आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग से झटका लगा है. आयोग ने 20 आप विधायकों की एप्‍लीकेश्‍ान को खारिज कर दिया है. विधायकों ने चुनाव आयोग में अर्जी लगाकर क्रॉस एग्‍जामिनेशन की मांग की थी. लेकिन आयोग ने अब इस मामले को अंतिम बहस के लिए तय कर दिया है. इस मामले में अंतिम सुनवाई 23 जुलाई को होगी.
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की थी. इन सभी पर बतौर संसदीय सचिव लाभ के पद पर आसीन होने के आरोप थे. आयोग ने राष्ट्रपति को अपना सुझाव वकील प्रशांत पटेल की शिकायत पर दिया था. हिंदू लीगल सेल के सदस्य पटेल ने जून 2015 में संसदीय सचिवों की नियुक्ति को अवैध बताते हुए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समक्ष याचिका दाखिल की थी.

इस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए अयोग्य ठहरा दिया था. जिसे बाद में कोर्ट ने फिर से सुनवाई के लिए कहा था. लेकिन चुनाव आयोग ने फिर से सुनने के लिए मना कर दिया है. 

Similar News