मंगलवार को दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे - मनीष सिसोदिया

Update: 2020-02-24 16:32 GMT

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में भड़की हिंसा के कारण वहां के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. जिले में बोर्ड परीक्षा के संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल से बात कर ली है, परीक्षाओं को टाल दिया जाएगा. 

यह जानकारी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा है कि मैंने मंगलवार को आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने के लिए केन्द्रीय मंत्री से बात की है. फिलहाल मौजूदा हालत पर काबू है लेकिन बच्चों को कोई समस्या न हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है. 

वहीँ दिल्ली में भड़की हिंसा पर स्पेशल पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा है कि आज पत्थर लगने से हमारे एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हुई है. हम सड़कों पर हैं और 'लॉ एंड ऑर्डर' बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. सभी से अपील है कि शांति स्थापित करने में पुलिस का सहयोग दें. धारा 144 लगा दी गई है. 

Tags:    

Similar News