आलोक शुक्ला के नाट्य संग्रह ख्वाबों के सात रंग का विमोचन सम्पन्न

Update: 2021-09-15 02:34 GMT

आज हिंदी दिवस के अवसर पर सातवें ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल नोएडा में वरिष्ठ रंगकर्मी लेखक एवं निर्देशक आलोक शुक्ला के विविध रंगी सात नाटकों का संग्रह 'ख्वाबों के सात रंग' का विमोचन मारवाह स्टूडियो के चेयरमैन श्री संदीप मारवाह , फेस्टिवल डायरेक्टर श्री सुशील भारती जी, प्रसिद्ध लेखक एवं नाटककार श्री प्रताप सहगल जी, प्रसिद्ध रंगकर्मी एवम् नाटककार श्री जे पी सिंह जयवर्धन जी, हिंदी संपादक , साहित्यकार एवम् कवि श्री कुमार अनुपम जी, कलाभारती फाउंडेशन की अध्यक्षा एवम् कवि सुश्री ममता सोनी जी , प्रसिद्द लेखक पंकज मित्र जी, राकेश तिवारी जी नीरज नीर जी, लेखिका एवम रंगनेत्री सुश्री विभा रानी जी, लेखक एवम् एडवोकेट अशोक अरोड़ा जी आदि की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

यह ऐसा पहला नाट्य संग्रह है जिसमें दो फूल लेंथ नाटको के साथ, एक सोलो नाटक, एक द्वि पात्रिय नाटक, एक नुक्कड़ नाटक के साथ दो छोटे प्रहसन शामिल हैं। जल्द ही यह नाट्य संग्रह अमेज़न और फिलिपकार्ट के साथ देश की साहित्यिक एवम् नाट्य पुस्तकालयों में उपलब्ध होगा।

Tags:    

Similar News