बजरंग पुनिया बोले, ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारेगा बता कहाँ आना है और बोली फिर ये बात!
जंतर मंतर पर एक माह से ज्यादा समय से धरना दे रहे पहलवानों का धरना रविवार को पुलिसिया प्रकोप से समाप्त कर दिया गया। इस धरने के बाद सभी पहलवानों को अलग अलग थानो में रखा गया। देर रात सभी पहलवानों को रिहा कर दिया गया।
रिहा होने के बाद बजरंग पुनिया ने ट्विटर पर एक पूर्व आईपीएस अधिकारी Dr. N. C. Asthana, IPS रिटायर्ड के नाम से ट्विटर हेंडील पर पहलवानों को लेकर एक टिप्पणी लिखी गई। जिससे आहत होकर बजरंग पुनिया ने कहा है कि ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहाँ आना है गोली खाने… क़सम है पीठ नहीं दिखाएँगे, सीने पे खाएँगे तेरी गोली। यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही।
वहीं देश के जाने माने कवि और कथावाचक डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि किसान-आंदोलन के समय बालकनी में कैक्टस उगाने वाले फ़ेसबुक-क्रांतिकारी जब किसानों को गालियाँ दे रहे थे तब भी कहा था आज फिर कह रहा हूँ-“आप किसी भी आंदोलन के मुद्दे से सहमत-असहमत हो सकते हैं किंतु दोनों पक्षों को कम से कम संवैधानिक मर्यादा व संवेदनशीलता तो रखनी ही होगी।ओछी-भाषा, अहंकार व हठधर्मिता आपको सुकून व वाँछित कृपा तो दे सकते है किंतु भारत नामक समावेशी-विचार के विपरीत जाते है। ईश्वर सद्-बुद्धि दें और समय रहते न्याय करे।”
पूर्व आईपीएस Dr. N. C. Asthana, IPS ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ालिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर!