कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, इस बड़े राज्यसभा सांसद ने दे दिया इस्तीफा

Update: 2019-10-16 09:44 GMT

कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केसी राममूर्ति ने उपराष्ट्रपति सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. यह जानकारी अभी सूत्रों से मिली है. 

राज्यसभा सांसद केसी राममूर्ति ने उपराष्ट्रपति सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने अपना राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है यह जानकारी सूत्रों से मिली है . लेकिन इस इस्तीफे से कांग्रेस का एक और राज्यसभा सांसद कम हो गया है. जबकि बीजेपी की गिनती लगातार बढती जा रही है. जिस दौर में अब धीरे धीरे कांग्रेस फंसती जा रही है उससे निकलना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है. लेकिन यूपी में प्रियंका गाँधी ने अब नई कमेटी बनाकर एक संदेश देने का प्रयास किया है. 

चूँकि कांग्रेस ही नहीं पूरी विपक्षी पार्टियों की नींद उडी हुई है और इस्तीफे का सिलसिला रुक नहीं रहा है. देश में एसी कोई राजनैतिक पार्टी नहीं बची है जो एनडीए से दूर है और उसमें किसी ने इस्तीफा न दिया हो. सभी लोग विपक्षी ख़ामोशी से हैरान रहकर बीजेपी की ओर रुख कर रहे है. जबकि सभी पार्टियाँ इस झटके से उबर नहीं पा रही है.  


Tags:    

Similar News