दिल्ली के चांदबाग, करावल नगर, मौजपुर और जाफराबाद में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस हालत अब और ज्यादा बिगड़ते हुए माहौल को देखते हुए की गई है.
दिल्ली में हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि कुछ समाचार एजेंसियों ने खबर चलाई थी कि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसे गृह मंत्रालय से पर्याप्त बल नहीं मिला है. यह जानकारी गलत है. गृह मंत्रालय लगातार हमारा सहयोग कर रही है और हमारे पास पर्याप्त बल है. उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा.
वहीँ दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कई जगह अफ़वाहें फैलाने का काम भी हो रहा है. जब तक कोई घटना आप अपनी आँखों से होते न देखें तब न तो ऐसी बातों पर यक़ीन करें और न ही इस तरह के Whatsapp मेसेजेस को किसी को भेजें. ऐसे नाज़ुक समय पर सबसे बड़ा योगदान अफ़वाहें न फैलाना भी है.
हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके से दृश्य
हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके से दृश्य। #DelhiViolence pic.twitter.com/uHJRVEBdjr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2020