घोटालों पर रक्षा मंत्री बोलती है और आतंकी हमलों पर बोलते है वित्त मंत्री, क्या पीएम है .....?

तू इधर उधर की ना बात कर, ये बता PNB क्यूँ लुटा?

Update: 2018-02-21 11:14 GMT

कल्कि पीठाधीश्वर धर्माचार्य आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वाह री मोदी सरकार कितनी है महान, जहाँ घोटालों पर रक्षा मंत्री जबाब देती हों और आतंकवादी हमला होने पर वित्त मंत्री जबाब देह हो उस देश का हाल क्या होगा. आप खुद समझ जायेंगे. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी किसी बात पर कोई जबाब नहीं देते है क्यों? 


आचार्य प्रमोद ने कहा कि भला हो देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली एक भले आदमी हैं, जिन्होंने मान लिया के गड़बड़ हुई है, बाक़ी सरकार तो इस पाप को भी,कांग्रेस के सिर मढ़ना चाहती थी. तू इधर उधर की ना बात कर, ये बता PNB क्यूँ लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है.PNB घोटाला ना खुला होता तो नीरव भाई भी, लखनऊ इंवेस्टर मीट में भाषण दे रहा होता.


आचार्य ने कहा कि तीन तलाक़ को ख़त्म करने के लिये बिल ला सकते हो, मगर मंदिर के लिये नहीं. ब्रांच मैनेजर और निरीह बाबुओं की मिली भगत से, इतना बड़ा घोटाला हो सकता है क्या? अरे साहब, देश को इतना भी बेवक़ूफ़ मत समझो. 

Similar News