दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी को लगा बड़ा झटका एक अंक के भीतर सिमटी

Update: 2020-02-11 09:11 GMT

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में बीजेपी के लिए उम्मीद के मुताबिक परिणाम सामने नहीं आने पर पार्टी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि बीजेपी चुनावी जीत को सहर्ष स्वीकार करती है और हारने पर जनादेश का सम्मान करती है। बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सिन्हा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को बताया, 'बीजेपी जीत को सहर्ष स्वीकार करती है, जब हम हारते हैं तो जनादेश का सम्मान करते हैं। दिल्ली में जो चुनाव परिणाम अभी तक आ रहे हैं हम उनका भी अभिनंदन करते हैं।'

सिन्हा ने कहा कि यह परिणाम उन पार्टियों के लिए एक संकेत है जो हारने पर हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हैं। उन्होंने कहा, 'कल्पना कीजिए कि अगर यह रुझान उल्टे होते तो आरोप लगता कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसलिए मेरा मानना है कि संख्यात्मक रूप से आप भले ही जीत जाए लेकिन गुणात्मक रूप से आप हार गई है।'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए हार और जीत सामान्य बात होती है, जबकि क्षेत्रीय दलों के लिए चुनावी हार जीत, जन्म मरण का सवाल होती है। राष्ट्रीय दल होने के नाते पंचायत से लेकर संसद तक के सभी चुनाव में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एक कार्यकर्ता की तरह ही मेहनत करते हैं। इसलिए इस परिणाम से हमें हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। हम मिल बैठकर समीक्षा करेंगे कि हमें दिल्ली में अपेक्षित परिणाम क्यों नहीं मिला।' पटपड़गंज से आखिरकार जीत गए मनीष सिसोदिया, 62 के पार पहुंचा AAP का आकंड़ा तो बीजेपी दहाई के अंक भी नही छू सकी है।

Tags:    

Similar News