दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने उड़ाई ऐसी आंधी, कि पूरी पंजाब किंग्स की टीम रह गयी हक्का-बक्का
आईपीएल 2023 का 64वां मैच बुधवार को खेला गया। इस मैच में आईपीएल के प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स और प्ले ऑफ की रेस में पहुंचने की कोशिश में लगी पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने थी।;
आईपीएल 2023 का 64वां मैच बुधवार को खेला गया। इस मैच में आईपीएल के प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स और प्ले ऑफ की रेस में पहुंचने की कोशिश में लगी पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने थी। दोनों ही टीमें अपनी अपनी जगह पर 100 फीसदी देना चाहती थी ये जानते हुए कि दिल्ली की टीम एलिमिनेट हो चुकी है प्ले ऑफ़ से फिर भी वो पूरे ज़ज़्बे के साथ मैदान में उतरी। दिल्ली की टीम ने ऐसा खेल दिखाया कि पूरी पंजाब किंग्स की टीम हिल गयी। दरहसल, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बड़े लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की जोड़ी दिल्ली के लिए ओपनिंग करने उतरी। पृथ्वी और वार्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए पंजाब के गेंदबाजों की बखिया उखेड़ दी। वार्नर ने 31 गेंदो में 46 रनों की पारी खेली तो वही 38 गेंदो में 54 रनों की पारी खेल पृथ्वी शॉ ने भी दिल्ली की टीम को एक शानदार शुरुआत दी। पर इन सब में दिल्ली के एक खिलाड़ी ने पंजाब की टीम से मैच कोसो दूर कर दिया और दिल्ली के स्कोर को 200 रनों के पार कर दिया। रुसो ने 37 गेंदो में 82 रनों की पारी खेली जिसमे 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। रूसो ने न केवल शानदार पारी खेली बल्कि अंत तक नाबाद भी रहे जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 213 रन बना डाले। अब पंजाब किंग्स को प्ले ऑफ़ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए 214 रनों की जरुरत थी।
पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नही हुई और दिल्ली के इशांत शर्मा ने शिखर धवन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 22 रनों पर आउट हो गये। पंजाब किंग्स की मुश्किलें और भी बड़ गयी जब टीम को रनों का अकाल पड़ गया। अथर्व ने भले ही 55 रनों की पारी खेली लेकिन वो भी कारगर साबित नही हुई। उम्मीद इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने जगाई और उन्होंने पंजाब की टीम के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी और 94 रनों की शानदार पारी खेली। पर ये पारी भी पंजाब किंग्स को जीत तक नही पहुंचा सकी क्योंकि टीम का मिडिल और लोअर ऑर्डर काफी कमजोर था। लिविंगस्टोन पूरी तरह अकेले पड़ गए और पंजाब किंग्स 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी।
इस तरह दिल्ली की टीम ने पंजाब को 15 रनों से हराया और 2 पॉइंट्स हासिल किये। दिल्ली की टीम अब अंक तालिका में 9वें पायदान पर पहुंच गयी है तो वही पंजाब किंग्स की टीम के लिए प्ले ऑफ़ की राह मुश्किल हो गयी है क्योंकि अब उसको दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। पंजाब किंग्स की टीम के 13 मैचों में 12 पॉइंट्स है और मुंबई इंडियंस कोलकाता, नाईट राइडर्स, और कई टीमो की भी यही स्थिति है। आज गुरुवार को रॉयल चैलेंजर बंगलौर का मुकाबला सनराइजिस हैदराबाद से होगा जो बंगलौर के लिए काफी अहम है अगर वो जीतती है तो पॉइंट्स टेबल कही हद तक और भी दिलचस्प हो जायेगी और अगर वो हार जाती है तो दो टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ़ में पहुंच जायेगी।