दिल्ली LG विनय सक्सेना ने AAP और उसके कई नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस, जानें- क्या है पूरा मामला
LG पर गलत आरोप लगाने के चलते नोटिस भेजा गया है.;
दिल्ली में संग्राम बढ़ता नजर आ रहा है. दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने AAP के 5 नेताओं को नोटिस भेजा है. इनमें सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह, आतिशी सिंह और दुर्गेश पाठक शामिल हैं. LG पर गलत आरोप लगाने के चलते नोटिस भेजा गया है. LG ने इनसे बयान वापस लेने की मांग की है. बता दें कि इन नेताओं ने विधानसभा में LG पर गंभीर आरोप लगाए थे. इनके आरोप थे कि LG ने नोटबंदी में हेराफेरी की थी.