Delhi MCD Election Results: शाहदरा वार्ड नं. 215 भाजपा प्रत्याशी भरत गौतम ने जीत दर्ज की
भरत गौतम ने 4513 वोट से जीत दर्ज की है.;
Delhi MCD Election Results: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) की मतगणना जारी है. अब तक 149 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से 82 सीटें आम आदमी पार्टी (AAP) और 62 सीटें भाजपा ने जीती हैं. कांग्रेस भी चार सीट जीतने में कामयाब रही. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.
शाहदरा से भाजपा प्रत्याशी भरत गौतम जीते
वहीँ शाहदरा के वार्ड नं. 215 भाजपा प्रत्याशी भरत गौतम ने जीत दर्ज की है. भरत गौतम ने 4513 वोट से जीत दर्ज की है. भरत गौतम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम के बेटे हैं. इस वार्ड से आम आदमी पार्टी ने डाल चंद और कांग्रेस ने गोल्डी सूद को अपना उम्मीदवार बनाया था. पहले इस वॉर्ड का नाम 32 E था. परिसीमन के बाद यह वॉर्ड नंबर 215 बन गया है.
पिछले एमसीडी चुनाव में इस वॉर्ड से भाजपा के निर्मल जैन ने जीत हासिल की थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार गुप्ता और कांग्रेस के संदीप गोस्वामी को हराया था. इस बार ये सीट एससी है.इस वार्ड में भाजपा के कोर वोटरों की काफी संख्या थी. तीनों ही पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांगते दिखे थे.
अबुल फजल से कांग्रेस उम्मीदवार अरिबा खान ने जीत हासिल की है. उनके पिता आसिफ खान चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में जेल में बंद हैं. कांग्रेस ने जाकिर नगर सीट भी अपने कब्जे में कर ली है. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में भाजपा ने तीनों सीटें सरस्वती विहार, पश्चिम विहार और रानी बाग जीत ली हैं.
सुल्तानपुरी A सीट से ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर की जीत
हरौली सीट से AAP की रेखा महेंद्र चौधरी जीतीं
विजय नगर से AAP की पुष्पा ने जीत दर्ज की
वसंत कुंज से BJP के जगमोहन महलावत जीते
चांदनी चौक सीट से AAP के पुरनदीप ने जीत दर्ज की.
दक्षिण पुरी से AAP के प्रेम चौहान जीते
कमला नगर से BJP की रेणू अग्रवाल ने जीत दर्ज की
मोलारबंद सीट से AAP के हेमचंद गोयल ने जीत दर्ज की.
संगम विहार- C और संगम विहार-B से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.
बुध विहार से AAP के अमृत ने जीत दर्ज की
जनकपुर साउथ से AAP की डिंपल आहुजा ने जीत दर्ज की
चौहान बांगर सीट से कांग्रेस की जीत
चौहान बांगर सीट सीट से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी ने जीत दर्ज की
संगम पार्क से BJP के सुशील ने जीत दर्ज की
कादीपुर और संतनगर सीट से AAP प्रत्याशी ने जीत दर्ज की
सिद्धार्थनगर से BJP की सोनाली जीतीं
कापसहेड़ा से AAP की आरती यादव जीतीं
लाजपत नगर से BJP के अर्जुनपाल मारवाह जीते
मोहन गार्डन से BJP के श्यामकुमार जीते
गौतमपुरी से बीजेपी के सत्या शर्मा जीते
शकरपुर से बीजेपी के रामकिशोर जीते
मौजपुर से बीजेपी ने अनिल की जीत
मुकुंदपुर से बीजेपी के गुलाब सिंह जीते