यौन उत्पीड़न के आरोप में जेएनयू के प्रोफेसर अतुल जौहरी गिरफ्तार

अतुल जौहरी के खिलाफ जेएनयू की 9 छात्राओं ने शिकायत दर्ज की थी। प्रोफेसर जौहरी के ऊपर 8 एफआई दर्ज हैं।

Update: 2018-03-20 12:35 GMT

नई दिल्ली : यौन उत्पीड़न के मामले में मंगलवार को जेएनयू के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अतुल जौहरी के खिलाफ जेएनयू की 9 छात्राओं ने शिकायत दर्ज की थी। प्रोफेसर जौहरी के ऊपर 8 एफआई दर्ज हैं।


बता दें कि स्कूल ऑफ लाइफ साइंस की एक शोध छात्रा ने प्रोफेसर अतुल जौहरी पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद सात अन्य छात्राओं ने भी उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने पहले मामले के साथ ही सातों छात्राओं की शिकायतों को भी जोड़ दिया था। लेकिन छात्राओं ने अलग-अलग एफआइआर की मांग की थी। जिस पर कानूनी राय लेने के बाद देर शाम वसंतु कुंज उत्तरी जिला पुलिस ने प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ सात अन्य एफआइआर भी दर्ज कर ली है।

वहीं जेएनयू प्रोफेर अशोक कदम ने 12 मार्च को डीन ऑफिस के बाहर बदसुलुकी मामले में 17 छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई है।


Similar News