दिल्ली में फूटा कोरोना बम, 24 घण्टे में 3947 नए केस 68 की मौत

दिल्ली में अब तक कुल 2301 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Update: 2020-06-23 14:33 GMT

नई दिल्ली : कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. भारत में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 50 हजार तक पहुँच गए हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 3947 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्‍या बढ़कर 66602 हो गई है. बीते 24 घंटों में 68 मरीजों की मौत हुई, इस तरह अब तक कुल 2301 मरीजों की मौत हो चुकी है. 



गौरतलब है कि दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि हमने पिछले दिनों में टेस्टिंग तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ा दी है. उन्‍होंने कहा कि बीच में कुछ लोगों को अपना टेस्ट कराने में दिक्कत आ रही थी लेकिन मैं समझता हूं कि अब दिक्कत नहीं आ रही है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि पहले 5010 टेस्‍ट रोजाना हो रहे थे अब 18000 रोजाना हो रहे हैं. 

Tags:    

Similar News