Disqualification Case of Rahul Gandhi राहुल गाँधी की अयोग्यता मामला : शिकायतकर्ता पुरनेश मोदी और राज्य सरकार को नोटिस जारी
Disqualification case of Rahul Gandhi live update;
Disqualification case of Rahul Gandhi live update: राहुल गाँधी की अयोग्यता मामला की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ता पुरनेश मोदी और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया, 10 दिन में जवाब देना होगा। 4 अगस्त को अगली सुनवाई होगी।
अब अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी उस दौरान तब तक राज्य सरकार और शिकायतकर्ता पुरनेश मोदी को अपना जबाब दाखिल करना होगा। राहुल गाँधी को गुजरात की जिला कोर्ट और हाईकोर्ट से सजा बरकरार रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट आना पड़ा है।