हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते , रेलगाडिय़ों की आवाजाही प्रभावित

Update: 2022-08-25 07:27 GMT

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई रेलगाडिय़ों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि निजामुद्दीन स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए गर्डर रखने का कार्य किया जाएगा।

इसीलिए इस दौरान यहां से निकलने वाली रेलगाडिय़ां अस्थाई तौर पर नहीं चलेंगी। रविवार को जो रेलगाडिय़ां रदद् रहेंगी उसमें 04914 दिल्ली जंक्शन से पलवल, 04913 पलवल से गाजियाबाद, 04960 शकूरबस्ती से बल्लभगढ़ तथा 04915 बल्लभगढ़-शकूरबस्ती स्पेशल रेलगाडिय़ां प्रमुख होंगी जबकि 26 अगस्त, शुक्रवार को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12779 वास्को-डे-गामा-हजऱत निज़ामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस को मार्ग में 35 मिनट और शनिवार को चलने वाली 12447 मानिकपुर-हजऱत निज़ामुद्दीन उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को रास्ते में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा।



 

शुक्रवार, शनिवार और रविवार को निजामुद्दीन से चलने वाली या यहां से पास होने वाली 11057 सीएसएमटी, मुम्बई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस, को प्लेटफार्म नंबर छह से पास किया जायेगा। वहीं 12919 अम्बेडकर नगर- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म भी छह नंबर व 12618 हजरत निज़ामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस को पांच व 12432 हजऱत निज़ामुद्दीन-तिरूवंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर सात से चलाया जाएगा।

Tags:    

Similar News