दिल्ली में किस तरह हो रही है धूर्तता, हाईकोर्ट के सवाल से चकरा गये दिल्ली सरकार के सरकारी वकील

Update: 2021-04-24 10:05 GMT

दिल्ली उच्च न्यायालय में आज एक बार फिर से दिल्ली सरकार के अधिवक्ता राहुल मेहरा ने ऑक्सीजन की सप्लाई का सारा दोष केंद्र के मथ्थे मढ़ने की कोशिश की। लेकिन न्यायालय में पेश किये गये सक्ष्य और आँकड़े दिल्ली राज्य सरकार के मुख्यमन्त्री अरविंद केजरीवाल और नौकरशाहों को कटघरे में खड़ा करती नज़र आयी हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अदालत में कहना चाहा कि जो allotment हुआ हैं उसे नही मिल रही हैं अदालत ने पूँछा कि क्या रुकावट हैं तब दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने बताया कि उनके पास टैंकर नहीं हैं। यानि कि केंद्र सरकार उनकों खाली टैंकर भी उप्लब्ध करवाये।

राजनीतीं में कुटिलता और धूर्तता एक ऐसा कारक हैं जिसके बिना राजनीति की कल्पना भी नहीं की जा सकती।लेकिन यह भी जरुरी नही हैं कि राजनीति के ये कथित गुण उसे अदालत में भी सफलता दिला दे।

हुआ भी कुछ ऐसा ही। दिल्ली उच्च न्यायालय के दोनो न्यायाधीश दिल्ली सरकार की अकर्मण्यता को भली भाँति समझ रहे थे जो उनकी टिप्पणिओं में साफ साफ दिख भी रहा हैं।

Tags:    

Similar News