Delhi Metro : 'हुड्डा सिटी सेंटर' का बदला गया नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा ये मेट्रो स्टेशन
DMRC ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है।;
Delhi Metro दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने सोमवार को घोषणा की कि डीएमआरसी नेटवर्क की येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर रखा जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि स्टेशन का नाम बदलकर 'गुरुग्राम सिटी सेंटर' करने का निर्णय लिया गया है।
DMRC ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है।DMRC ने ये भी कहा, 'सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और क्रमश: इन्हे बदला जाएगा।'